/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/09/shahid-kapoor-56.jpg)
शाहिद कपूर( Photo Credit : फोटो- @shahidkapoor Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जल्द ही तेलुगू फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का कहना है कि वह ऑरिजनल फिल्म को देखकर चार बार रोए थे, क्योंकि फिल्म के मुख्य किरदार, जो उनकी हमउम्र का था, उससे वह काफी जुड़ाव महसूस कर रहे थे.
मुंबई में सोमवार को स्टार स्क्रीन अवार्ड के मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा, 'मैं दोबारा (कबीर सिंह के बाद) किसी रीमेक फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मैं ऑरिजनल फिल्म करना चाहता था, वरना लोगों को लगता कि मैं बस रीमेक फिल्में ही कर रहा हूं. लेकिन जब मैंने 'जर्सी' देखी तो वह मेरे दिल को छू गया'.
यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी ने ब्लैक बिकिनी में शेयर की Bold Photo, फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन
इसकी कहानी क्रिकेट पर आधारित है, इसमें 36 साल के एक व्यक्ति के किरदार को दिखाया गया है, जिसका एक छह साल का बेटा भी है. वह क्रिकेट का खिलाड़ी रहता है, लेकिन वह खेलना छोड़ देता है. हालांकि किन्हीं परिस्थितियों के कारण 36 साल की उम्र में वह दोबारा क्रिकेट खेलने का फैसला लेता है, क्योंकि क्रिकेट ही एक ऐसी चीज होती है, जिसके बारे में वह अच्छी तरह जानता है.
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary Dance: 'दरोगा जी को रपट लिखवाती' नजर आईं सपना चौधरी, देखें धमाकेदार Video
बता दें कि गौतम तिन्नौरी की फिल्म जर्सी (Jersey) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ अब उनके पिता दिग्गज एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapur) भी जुड़ गए हैं. अगले साल 28 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म जर्सी में पंकज कपूर (Pankaj Kapur), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)के मेंटोर यानी कोच की भूमिका में होंगे.
यह भी पढ़ें: Chhapaak Trailer: दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर रिलीज से उठाया पर्दा, देखें ये पोस्ट
ऐसा दूसरी बार है जब सिल्वर स्क्रीन पर बाप और बेटे की जोड़ी साथ नजर आएगी. इससे पहले शाहिद कपूर- पंकज कपूर फिल्म शानदार (Shandaar) में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड रोल में थीं.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो