अभिनेता शाहिद कपूर का Twitter, Instagram अकाउंट हुआ हैक

शाहिद ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए स्पष्ट किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।

शाहिद ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए स्पष्ट किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अभिनेता शाहिद कपूर का Twitter, Instagram अकाउंट हुआ हैक

शाहिद कपूर का ट्विटर, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (फाइल फोटो)

दूसरी बार पिता बनने के एक दिन बाद गुरुवार को अभिनेता शाहिद कपूर का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया। शाहिद कपूर के आधिकारिक ट्विटर पेज पर तुर्किश हैकर ग्रुप एय्येलदिज टीम का सिलसिलेवार ट्वीट देखा गया। एक पोस्ट में शाहिद कपूर अभिनीत 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के चित्रण की निंदा की गई है। रणवीर सिंह ने खिलजी की भूमिका निभाई थी।

Advertisment

शाहिद ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए स्पष्ट किया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है।

उन्होंने लिखा, 'मेरा इंस्टाग्राम और ट्विटर हैक कर लिया गया है। तुरंत ही इंस्टाग्राम को इससे मुक्त कराया गया है। मेरी टीम ट्विटर पर भी काम कर रही है। इसलिए कृपया समझें, यह मैं नहीं हूं और किसी भी संवाद से बचें।'

फिल्मों की बात करें तो शाहिद जल्द 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: धारा 377: समलैंगिकता के फैसले पर फिल्म 'अलीगढ़' के लेखक ने दिया ये बयान

यह फिल्म ग्रामीण भारत में बिजली की चोरी की कहानी दर्शाती है। इसमें श्रद्धा कपूर, दिव्येन्दु शर्मा और यामी गौतम जैसे सितारे हैं। फिल्म 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

Source : IANS

Shahid Kapoor Instagram twitter
      
Advertisment