शाहरुख खान का ऑफिस वीडियो( Photo Credit : फोटो- @gaurikhan Instagarm)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हर दिन कुछ ऐसा कर देते हैं जो सुर्खियों में आ जाते हैं. भारत में फैल रही महामारी को रोकने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिनों राहत कोश में डोनेशन देने के लिए कई ऐलान किए थे. इसके साथ ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने के लिए भी दे दिया था. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के ऑफिस को अंदर से दिखाया गया है.
Advertisment
शाहरुख और गौरी खान (Gauri Khan) ने अपना 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को दिया था ताकि उसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सके और जरूरत मंदों की मदद की जा सके. अब शाहरुख खान का ये ऑफिस रिफर्निश कर दिया गया है और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वीडियो को गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही साथ ये भी बताते चलें कि इस ऑफिस के इंटीरियर का काम भी उन्होंने खुद ही किया है. गौरी खान (Gauri Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गौरी खान डिजाइन्स ने ऑफिस को रिफर्बिश्ड कर दिया है. अब ये क्वॉरंटाइन जोन, और जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के इस्तेमाल के लिए तैयार है. इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को एक साथ खड़ा होना होगा.' देखें शाहरुख के ऑफिस का वीडियो...
बता दें कि फिलहाल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस ऑफिस 22 बेड लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि बीते दिनों शाहरुख और गौरी की इस पहल के लिए बीएमसी (BMC) ने शुक्रिया कहा था. शाहरुख के इस कदम पर बीएमसी (BMC) ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है.'
We thank @iamsrk & @gaurikhan for offering their 4-storey personal office space to help expand our Quarantine capacity equipped with essentials for quarantined children, women & elderly.
इतना ही नहीं शाहरुख खान 25 हजार पीपीई किट भी डोनेट कर चुके हैं. वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी भी इस महामारी में लोगों की मदद कर रही हैं. गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक मैप नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा, 'मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के 95 हजार गरीबों के खाना बांटा गया. ये तो सिर्फ शुरुआत है.'