बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। बॉलीवुड की 'हवा हवाई' के दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद बॉलीवुड सदमे में है।
वहीं श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने कहा है कि उन्हें दिल की बीमारी नहीं थी। कपूर ने कहा कि उनके निधन से पूरा परिवार सकते में है। एक इंटरव्यू में संजय ने कहा है कि जब उनकी मौत हुई तब वह दुबई में अपने होटल के कमरे में थीं।
संजय ने कहा- हम पूरी तरह हैरान हैं। उन्हें इससे पहले कभी भी दिल का दौरा नहीं पड़ा। संजय रविवार सुबह दुबई पहुंचे थे।
बता दे श्रीदेवी बॉलीवुड एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गई थीं। उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी भी साथ में थे। वहीं शूटिंग की वजह से बड़ी बेटी जाह्नवी समारोह में शामिल नहीं हो सकीं।
और पढ़ें: श्रीदेवी के निधन पर भावुक हुए हासन, कहा- 'सदमा' की लोरी अब मुझे सता रही है
खबरों की मानें तो अभी दुबई में श्रीदेवी की बॉडी की फॉरेंसिक जांच चल रही है। इस प्रक्रिया के बाद ही उनके पार्थिव शरीर को परिवारवालों के सुपुर्द किया जाएगा।
श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'थुनैवान' थी। श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'बाला भरतम', 'प्रार्थनाइ' , 'नाम नाडू' , 'बाबू' , 'भक्त कुमबारा' जैसी फिल्मों में काम किया है
और पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा- मुझे नफरत है श्रीदेवी के दिल से, जो जिंदगी से हार गया
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी।
दिग्गज अदाकारा की अप्रत्याशित मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। वहीं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की अन्य शख्सियतों ने संवेदना जाहिर करते हुए दुख व्यक्त किया है।
और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- श्रीदेवी के अचानक और असामान्य निधन की खबर सुनकर हैरान हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले
Source : News Nation Bureau