logo-image

Lockdown में भी काफी व्यस्त हैं संजय दत्त, जानें आखिर इस मुश्किल समय में क्या कर रहे

संजय दत्त (Sanjay Dutt) आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में आई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे. लॉकडाउन के बाद 'सड़क 2' सहित उनकी और भी कई फिल्में रिलीज होने की कतार में है

Updated on: 21 May 2020, 11:03 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) का मानना है कि यह आराम फरमाने और खुद का विकास करने के लिए एक बेहतर वक्त है, लेकिन जारी इस लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने काम से पूरी तरह से ब्रेक नहीं लिया है. उनका कहना है कि वह फिलहाल कुछ बेहद ही बेहतरीन स्क्रिप्ट्स को पढ़ने का आनंद ले रहे हैं. संजय दत्त (Sanjay Dutt) आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में आई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे. लॉकडाउन के बाद 'सड़क 2' सहित उनकी और भी कई फिल्में रिलीज होने की कतार में है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी नई स्क्रिप्ट को फिलहाल पढ़ने में व्यस्त हैं? इस पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मीडिया को बताया, 'मेरे पास फिलहाल कई स्क्रिप्ट्स हैं, जिन्हें मैं इस वक्त पढ़ रहा हूं. इस लॉकडाउन के चलते कई तारीखों में परिवर्तन आए हैं, जिन फिल्मों की शूटिंग होनी थी, उन्हें भी टाल दिया गया है. कई परियोजनाओं पर बात चल रही है. मेरे पास कुछ बेहद ही बेहतरीन स्क्रिप्ट्स हैं, मैं उन्हें पढ़ रहा हूं और मुझे काफी अच्छा भी लग रहा है, लेकिन एक बार सब कुछ ठीक हो जाने के बाद ही मैं इनके बारे में बता पाऊंगा.'

यह भी पढ़ें: Workout Video: हिना खान ने रमजान में फैंस को दिए फिटनेस गोल्स, Viral हो रहा वीडियो

संजय वर्तमान समय में इस खाली वक्त का उपयोग खुद का विकास करने में भी कर रहे हैं.

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कहा, 'जब हम सेट पर होते हैं, तो हम लगातार काम करते रहते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि और भी ज्यादा बेहतर काम करने के लिए शरीर को आराम की आवश्यकता होती है. इसलिए मेरा मानना है कि यह वक्त अपना विकास करने के साथ-साथ आराम फरमाने के लिए भी बेहतर है. मैं वर्चुअली अपने बच्चों के साथ संपर्क में हूं क्योंकि उन्हें देखकर मुझे अच्छा लगता है और मैं पूरे दिन खुद को उजार्वान महसूस करता हूं. मैं अपने किरदारों के लिए तैयारी करने के माध्यम से कलात्मक गतिविधियों संग भी जुड़ा हूं. मैं शारीरिक कसरत भी कर रहा हूं, ताकि अपने किरदारों में कुछ हद तक ढल सकूं.' संजय की पत्नी मान्यता और उनके दोनों बच्चे लॉकडाउन से पहले ही दुबई चले गए थे और फिलहाल वहीं रह रहे हैं, ऐसे में संजय वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे लगातार संपर्क में हैं.