New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/06/sunilduttbirthday-98.jpg)
सुनील दत्त जन्मदिन( Photo Credit : फोटो- @duttsanjay Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुनील दत्त जन्मदिन( Photo Credit : फोटो- @duttsanjay Instagram)
बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) के जन्मदिन पर उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने दिवंगत पिता के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. बता दें कि आज ही के दिन यानी 6 जून 1929 को अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) झेलम में पैदा हुए थे, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन प्रिया दत्त ने भी पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया है.
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा मेरी ताकत और खुशी के स्रोत रहे हैं. जन्मदिन मुबारक पिताजी!.'
यह भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट से हुआ था वाजिद खान का निधन, परिवार ने डॉक्टरों के लिए कही ये बात
View this post on InstagramYou have always been my source of strength and happiness. Happy Birthday Dad!❤️
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बहन प्रिया दत्त (Priya Dutt) ने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की एक तस्वीर शेयक करते हुए लिखा, 'वह अकेली नहीं खड़ी थी, लेकिन उसके पीछे जो खड़ा था, वह उसके जीवन की सबसे प्रबल नैतिक शक्ति थी, वह थी उसके पिता "Harper Lee" धन्यवाद पापा मेरी उस शक्ति के लिए. जन्मदिन की शुभकामनाएं.' प्रिया दत्त (Priya Dutt) के इस पोस्ट पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे दादाजी.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सारा अली खान ने दिए फिटनेस गोल्स, देखें ये Viral Video
बता दें कि दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने हिंदी सिनेमाजगत में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. सुनील दत्त (Sunil Dutt) को जितनी कामयाबी फिल्मों में मिली, उतनी ही कामयाबी उन्हें राजनीति में मिली. सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. जिनमें 'हमराज', 'रेशमा और शेरा', 'मेरा साया', 'मदर इंडिया, 'व़क्त', 'पड़ोसन' और 'साधना' जैसी फिल्में शामिल हैं. आखिरी बार बड़े पर्दे पर सुनील दत्त (Sunil Dutt) अपने बेटे संजय दत्त के साथ फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' में नजर आए थे. वहीं उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला चुनाव 1984 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के खिलाफ लड़ा था. अपने पहले ही चुनाव में अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने जेठमलानी को शिकस्त दी.
Source : News Nation Bureau