logo-image

इस इंसान पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं सलमान खान

रेबेलो ने कई और सेलेब्रिटीज की भी स्टाइलिंग की है जिनमें साल 2019 में आई फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ का लुक भी शामिल है

Updated on: 09 Oct 2019, 12:18 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के पर्सनल स्टाइलिस्ट एशले रेबेलो (Ashley Rebello) का कहना है कि हालांकि 'दबंग' स्टार अपने लिए सिंपल परिधान ही पसंद करते हैं, लेकिन अपनी स्टाइलिंग वह हमेशा अपने डिजाइनर पर ही छोड़ देते हैं जिन पर वह आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. रेबेलो पिछले एक दशक से अधिक समय से सलमान संग जुड़े हैं, उन्होंने 'बिग बॉस' के लिए भी सलमान की स्टाइलिंग की है.

रेबेलो ने मीडिया को बताया, 'सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' काफी मजेदार है और ऐसे में यह मूड उनके कपड़ों के साथ भी मैच होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: Horror Movies देखने से डरते हैं विक्की कौशल, फिल्म 'भूत' में आएंगे नजर

View this post on Instagram

#Dabangg3

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

रेबेलो ने आगे कहा, 'वह निश्चित तौर पर अपनी यूनिफॉर्म पहन रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वह फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर भी पहन रहे हैं और फिल्म के गानों में वह रंग-बिरंगे शर्ट्स पहनते नजर आएंगे. सोनाक्षी भी कलरफूल साड़ी पहन रही हैं और दोनों को इस तरह के परिधानों में ही डांस करते देखा जा सकता है.'

यह पूछने पर कि क्या वह और सलमान साथ में खरीदारी करते हैं? इस पर रेबेलो का कहना था कि कभी-कभार हम ऐसा करते हैं, खासकर अगर हम देश के बाहर हैं तो हम शॉपिंग साथ में करते हैं.

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी बनीं Wonder Woman, शेयर किया ये VIDEO

उन्होंने कहा, 'उन्हें हमेशा रजामंदी की तलाश रहती है और मुझसे इस तरह के सवाल पूछते हैं जैसे कि 'क्या तुम्हें यह पसंद है? मुझे यह अच्छा लग रहा है.' वह मेरी राय लेते हैं. जहां तक बात रही फिल्मों या पब्लिक एपियरेंस की तो वह इसे पूरी तरह से मुझ पर छोड़ देते हैं. मैं इन्हें उनके बिस्तर पर रखता हूं और वह आंख मूंदकर पहन लेते हैं. मुझे उनकी यह बात पसंद है-अपने डिजाइनर पर यकीन करना.'

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह और दीपिका का डांस फ्लोर पर दिखा रोमांटिक अंदाज, देखें ये VIRAL VIDEO

रेबेलो ने कई और सेलेब्रिटीज की भी स्टाइलिंग की है जिनमें साल 2019 में आई फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ का लुक भी शामिल है. पिछले हफ्ते पश्चिमी दिल्ली में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईएनआईएफडी) की लॉन्चिंग से इतर उन्होंने इस बारे में बात की.

(इनपुट- आईएएनएस से)