शाहरुख खान से जले सलमान खान!, यकीन न हो तो देखें 'दबंग 3' का ये Video

फिल्मकार और अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर 'दबंग 3' (Dabangg 3) से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

फिल्मकार और अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर 'दबंग 3' (Dabangg 3) से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
शाहरुख खान से जले सलमान खान!, यकीन न हो तो देखें 'दबंग 3' का ये Video

फिल्म दबंग 3( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagram वीडियो ग्रैब)

Dabangg 3: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में सलमान ने फिल्म से एक लव प्रोमो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) सई मांजरेकर (Saiee M Manjrekar) के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान या हम? खुशी के दिल की बात समझना इतना आसान भी नहीं है....#4DaysToDabangg3.'

यह भी पढ़ें: सलमान खान के जबरा फैन ने बुक किए दबंग 3 की 100 टिकटें, अब वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में सलमान, सई मांजरेकर से मिलते हैं और देखते हैं कि उसके घर में शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के पोस्टर लगे हैं. ये सब देखकर सलमान सई से पूछते हैं कि हमारे अलावा आप क्या-क्या पसंद करती हो. इसके जवाब में सई कहती हैं कि आप के अलावा हमें मामा, और हमारी सहेली राजेश्वरी पसंद है. इसके साथ ही बैकग्राउंड में नैना लड़े के लड़े रह गए गाना चल रहा होता है.

यह भी पढ़ें: जामिया के छात्रों का ट्वीट लाइक करने पर अक्षय कुमार ने दी सफाई, कहा- गलती से हुआ...

फिल्म का ये प्रोमो वीडियो काफी रोमांटिक हैं. 'दबंग 3' (Dabangg 3) में सई मांजरेकर (Saiee M Manjrekar) का नाम खुशी है. इससे पहले सलमान ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक छोटा सा सरप्राइज है आप सब के लिए. मिलो कल 12 बजे हमारे इंस्टाग्राम पे.'

सलमान ने फिल्म से एक एक्शन वीडियो भी शेयर किया गया था. वीडियो में सलमान का धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा था. सलमान खान (Salman Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आ रहे हैं हम लगाने एक्शन का तड़का. तैयार रहिए! #6DaysToDabangg3.'

यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने फिल्म 'थप्पड़' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, शेयर किया ये पोस्ट

प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. सलमान के फैंस उनकी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक के बाद एक करके अब तक फिल्म के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. फिल्मकार और अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर 'दबंग 3' (Dabangg 3) से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

गौरतलब है कि इस बार फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में चुलबुल पांडे (सलमान खान) को 18 साल का दिखाया जाएगा. उनकी फ्लैशबैक लाइफ में वह सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha),सई मांजरेकर (Saiee M Manjrekar), अरबाज, अमोल गुप्ते, माही गिल और टीनू आनंद भी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान साल 2020 में फिल्म 'राधे' (Indias Most Wanted Bhai: Radhe) में नजर आएंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sonakshi Sinha Saiee Manjrekar Dabangg 3 Dabangg 3 Video Salman Khan
Advertisment