VIDEO: Dabangg 3 के पहले मोशन पोस्टर में दबंग अंदाज में दिखे सलमान खान

'दबंग 3' (Dabangg 3) 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
VIDEO: Dabangg 3 के पहले मोशन पोस्टर में दबंग अंदाज में दिखे सलमान खान

फिल्म 'दबंग 3' (फोटो- @taran_adarsh Twitter)

फिल्म 'भारत' की सफलता के बाद इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में बिजी हैं. एक के बाद ए करके सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म का मोशन पोस्टर सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 'दबंग 3' (Dabangg 3) 20 दिसंबर को हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तानी के आमंत्रण पर परफॉर्म करने वाले थे दलजीत दोसांझ, FWICE ने MEA से की दखल की अपील

फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी साई भी डेब्यू करने जा रही हैं. साई फिल्म में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी. महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मंजरेकर की बेटी हैं. फिलहाल दबंग 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- तो इस वजह से फिल्म Dream Girl के लिए राजी हुए थे आयुष्मान खुराना

सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्‍हा, काजोल देवगन, प्रमोद खन्‍ना, अरबाज खान, माही गिल भी हैं. इस बार फिल्म के गाने में मुन्नी नहीं होगी और गाने में मुन्ना होगा.

View this post on Instagram

Mumbai city in d rains . . Off to the location to shoot for #dabangg3

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

यह भी पढ़ें- राखी सावंत हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को कह रही हैं अलविदा! VIDEO में की ये अपील

'दबंग 3' के निर्माता सलमान खान और अरबाज खान हैं. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में ऐसा अफवाहें थीं कि सोनाक्षी के अलावा फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री भी होंगी और इसमें त्रिकोणीय प्रेम को दिखाया जाएगा. 'दबंग 3' (Dabangg 3) के अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी होंगी. यह पहली बार है जब दोनों ही स्टार्स किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Dabangg 3 Movie Release Date bollywood news hindi Exclusive Dabangg 3 Dabangg 3 Motion Poster Salman Khan
      
Advertisment