बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं, उनका कहना है कि वह पर्दे पर हमेशा अपने प्रशंसकों की पसंद के आधार पर काम करते रहेंगे. सलमान ने कहा, 'फैंस और मेरे बीच एक खास रिश्ता है. 'मैंने प्यार किया' से लेकर आज तक मेरा उनके साथ एक खास जुड़ाव रहा है. मेरी फिल्में चले या न चले, वे मेरे साथ एक समान रहते हैं.' सलमान ने यह भी कहा कि एक अभिनेता के तौर पर वह अपने विकास के साथ खुश हैं.
यह भी पढ़ें- PHOTO: अपारशक्ति खुराना ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर
मुंबई में आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सलमान ने कहा, 'मुझे इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल हो गए. पहले वे मुझे सल्लू, सल्ले, सलमान, बंटाई जैसा नाम दिया करते थे और अब भाई या भाईजान कहकर बुलाते हैं. इसे अचीव करने में लंबा वक्त लगा. मैं वाकई में इस ग्रोथ से खुश हूं और जिस अंदाज में फैंस मेरी तरफ देखते हैं मैं उससे भी बेहद खुश हूं.'
यह भी पढ़ें- करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप पर जानें क्या बोले विक्की कौशल
आने वाले समय में सलमान प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' में नजर आएंगे. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' से महेश मांजरेकर की बेटी साई भी डेब्यू करने जा रही हैं. साई फिल्म में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी. महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मंजरेकर की बेटी हैं. फिलहाल दबंग 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.
Source : आईएएनएस