Bunty And Babli 2 Teaser: सैफ और रानी 'बंटी और बबली 2' से लोगों को ठगने के लिए हैं तैयार, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म में दर्शकों को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिर से दिखाई देगी, जो बंटी और बबली के रूप में नजर आएंगे

फिल्म में दर्शकों को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिर से दिखाई देगी, जो बंटी और बबली के रूप में नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Bunty And Babli 2 Teaser: सैफ और रानी 'बंटी और बबली 2' से लोगों को ठगने के लिए हैं तैयार, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म बंटी और बबली 2( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)

Bunty Aur Babli 2 Teaser: फिल्म 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli) फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म 26 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. इस फिल्म से एक बार फिर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी (Rani Mukerji) 11 साल बाद साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' जैसी हिट फिल्में देने वाली सैफ और रानी की जोड़ी को काफी हिट माना जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: EXPOSED: बॉलीवुड के इस खान ने खोली सितारों की पोल, Video देखकर हो जाएंगे दंग

निर्देशक वरुण वी. शर्मा ने कहा, 'पूरे देश के लिए, 'बंटी और बबली' उन फिल्मों का हिस्सा रही है, जिन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और इसके साथ कई सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं.'

यह भी पढ़ें: 'थप्पड़' एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, लोग मेरी बात सुनते हैं...

उन्होंने आगे कहा, 'जब हम 'बंटी और बबली 2' के लिए लोगो का डिजाइन कर रहे थे, तो हम निश्चित थे कि हम पहले वाले लोगो को ही रखेंगे. मुझे ऐसा लग रहा है कि इस कदम को सिनेमाप्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा क्योंकि इससे उनकी कई सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएगी.'

'बंटी और बबली 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी जैसे कलाकार हैं. फिल्म में दर्शकों को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी फिर से दिखाई देगी, जो बंटी और बबली के रूप में नजर आएंगे. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी. शर्मा करेंगे, जो यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Saif Ali Khan Rani Mukerji Bunty Aur Babli 2 Teaser Bunty Aur Babli 2 release
      
Advertisment