श्रद्धा कपूर- टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' में नजर आएगा ये एक्टर

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) 2014 में फिल्म 'एक विलेन' में साथ नजर आए थे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
श्रद्धा कपूर- टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' में नजर आएगा ये एक्टर

(फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक्शन ड्रामा फिल्म 'बागी 3' में इस बार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आने वाले हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, 'रितेश मेरी 'हाउसफुल' फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अब वह 'बागी' सीरीज से भी जुड़ गए हैं. 'हाउसफुल' और 'हे बेबी' के बाद उनके साथ यह मेरी छठी फिल्म होगी.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- Instagram पर श्रद्धा कपूर की इतनी हुई फैन फॉलोइंग, Photos देखकर हो जाएंगे दीवाने

यह भी पढ़ें- Video: मनाली में कंगना रनौत फैमली के संग ऐसे कर रहीं हैं Enjoy

रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर 2014 में फिल्म 'एक विलेन' में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में रितेश विलेन के रोल में नजर आए थे. बता दें कि ऐसी भी खबर थी कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मूवी 'बागी 3' (Baaghi 3) के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया था. खबरों की मानें तो फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. यही वजह है कि उन्होंने टाइगर के अपोजिट काम करने से मना कर दिया.

HIGHLIGHTS

  • 'बागी 3' में नजर आएंगे रितेश देशमुख
  • रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर 'एक विलेन' में साथ नजर आए थे
  • फिल्म 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे रितेश

Source : News Nation Bureau

Riteish Deshmukh Riteish Deshmukh movie Hey Babby Housefull Baaghi Baaghi 3 Tiger Shroff Disha Patani Sajid Nadiadwala
      
Advertisment