/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/12/ritesh-979x450-94-5-38.jpg)
(फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक्शन ड्रामा फिल्म 'बागी 3' में इस बार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आने वाले हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, 'रितेश मेरी 'हाउसफुल' फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अब वह 'बागी' सीरीज से भी जुड़ गए हैं. 'हाउसफुल' और 'हे बेबी' के बाद उनके साथ यह मेरी छठी फिल्म होगी.'
यह भी पढ़ें- Instagram पर श्रद्धा कपूर की इतनी हुई फैन फॉलोइंग, Photos देखकर हो जाएंगे दीवाने
After giving us a #Housefull of laughter, #NGEFamily welcomes you to the rebellious journey of the #Baaghi franchise! 💥🔥@Riteishd#Baaghi3@iTIGERSHROFF@ShraddhaKapoor#SajidNadiadwala@khan_ahmedasas@WardaNadiadwala@foxstarhindipic.twitter.com/zvUZnlEzgg
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 12, 2019
यह भी पढ़ें- Video: मनाली में कंगना रनौत फैमली के संग ऐसे कर रहीं हैं Enjoy
रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर 2014 में फिल्म 'एक विलेन' में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में रितेश विलेन के रोल में नजर आए थे. बता दें कि ऐसी भी खबर थी कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मूवी 'बागी 3' (Baaghi 3) के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया था. खबरों की मानें तो फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था. यही वजह है कि उन्होंने टाइगर के अपोजिट काम करने से मना कर दिया.
HIGHLIGHTS
- 'बागी 3' में नजर आएंगे रितेश देशमुख
- रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर 'एक विलेन' में साथ नजर आए थे
- फिल्म 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे रितेश
Source : News Nation Bureau