बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है रितेश (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia D'Souza) की जोड़ी. इस स्टार कपल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और पर्दे पर धमाल मचाया. काफी समय से जेनेलिया फिल्मों से दूर हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूजा का एक वीडियो शूट कर रहें हैं. जिसमें बैकग्राउंड में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाना चल रहा है. इस विडियो में जेनेलिया बहुत अच्छे रिएक्शन दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- सुहाना खान की नई तस्वीर पर मचा हंगामा, लोगों ने कहा- मुस्लिम हो शरीर को कवर करो
हाल ही में जेनेलिया (Genelia D'Souza) ने अपनी एक खूबसूरत फोटो इंस्टा पेज पर शेयर की है. जिसमें वह आसमान की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं. ग्रीन आउटफिट में जेनलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने लोगों से की अपील, कहा- प्लास्टिक न बनें
'तुझे मेरी कसम से' सभी का दिल जीतने वाली बॉलीवुड ब्यूटी जेनेलिया काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के फेमस लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया केन्या में बिता रहे हैं समय, देखें PHOTOS
बता दें कि रितेश और जेनेलिया को 'मस्ती' और 'तेरे नल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2014 में जेनेलिया ने पहले बेटे रियान को जन्म दिया. इसके बाद 2016 में दोनों के घर दूसरे बेटे राहिल देशमुख ने जन्म लिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो