प्रियंका गांधी को कांग्रेस में नई भूमिका मिलने पर रितेश देशमुख ने दी बधाई

रितेश जल्द ही फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगे. 'धमाल' फ्रेंचाइज की यह तीसरी फिल्म है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी को कांग्रेस में नई भूमिका मिलने पर रितेश देशमुख ने दी बधाई

अभिनेता रितेश देशमुख ने प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. रितेश महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं. रितेश ने गुरुवार को प्रियंका के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा कि उनकी मां प्रियंका की नई भूमिका की खबर सुनकर बहुत रोमांचित हैं.

Advertisment

अभिनेता ने लिखा, "कुछ साल पहले उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था, मैं हमेशा उन्हें उनकी शिष्टता व सौहार्द के लिए याद रखूंगा. महासचिव के रूप में नियुक्ति पर प्रियंका गांधी को बहुत बहुत बधाई. इस खबर को लेकर देशभर में लोग उत्साहित हैं और उनमें से एक मेरी मां भी हैं. शुभकामनाएं." कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव के रूप में नामित किया था.

अगर रितेश के बारे में बात करे तो जल्द ही उनकी फिल्म टोटल धमाल में नजर आएंगे. 'धमाल' फ्रेंचाइज की यह तीसरी फिल्म है. इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेगी. वहीं अजय देवगन के साथ भी माधुरी ने लंबे समय से काम नहीं किया था. 

(इनपुट आईएएनएस से)

priyanka-gandhi Congress General Secretary Congratulates Actor Riteish Deshmukh
      
Advertisment