/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/30/rishi-kapoor-songs-1-76.jpg)
ऋषि कपूर के हिट गाने( Photo Credit : फोटो- @anuragbachchan Instagram)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)तो अब इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए लेकिन उनका जबरदस्त अभिनय और उनके सदाबहार गाने हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर थे. पिछले कई सालों से वो कैंसर से जंग लड़ रहे थे और विदेश में ट्रीटमेंट करवाकर कुछ महीनों पहले ही वापस लौटे थे. खबरों के मुताबिक कल रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया. वहीं आज उनके निधन की खबर से सभी की आखें नम हैं.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मों के गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. आइए हम आपको ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Songs) के 10 बेहतरीन गाने सुनाते हैं...
यह भी पढ़ें: दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे ऋषि कपूर, पीछे छोड़ गए अभिनय की बेमिसाल विरासत
अपने शानदार अभिनय से ऋषि कपूर ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. पिता राजकपूर के बैनर तले बनी फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया एक साथ पर्दे पर नजर आये. ऋषि की इस फिल्म का जादू दर्शकों के दिलों-दिमाग पर ऐसा चला कि दोनों सितारों को शोहरत की बुलंदी तक पहुंचा दिया. ऋषि कपूर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन कई दशकों तक फिल्मों में दिए गए अपने अमूल्य योगदान से वो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं. ऋषि कपूर बीते साल ही कैंसर का ट्रीटमेंट करवाकर न्यूयॉर्क से भारत वापस लौटे थे.
Source : News Nation Bureau