New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/07/ranveer-jayesh-91.jpg)
फिल्म जयेश भाई जोरदार( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फिल्म जयेश भाई जोरदार( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh Instagram)
बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) की शूटिंग पूरी कर ली है. रणवीर फिल्मों में अलग-अलग किरदार के लिए जाने जाते हैं. 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) में भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का लुक देखने लायक है. हाल ही में रणवीर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लिखा, 'It’s a wrap!!! #JayeshbhaiJordaarManeesh Sir... from ‘BAND BAAJA BAARAAT’ to ‘JAYESHBHAI JORDAAR’ it’s been an incredible 10 years under your guidance Divyang.... You are a ball of love and positive energy thank you for making me your Jayesh apna tem aagaya ne.'
यह भी पढ़ें: सुहाना खान ने किया जबरदस्त डांस, आप भी देखें Video
View this post on InstagramJAYESHBHAI hain ekdum JORDAAR! 🤓💗💪🏾 #JayeshbhaiJordaar #ManeeshSharma #DivyangThakkar @yrf
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें रणवीर को पहचान पाना काफी मुश्किल था. पोस्टर में रणवीर (Ranveer Singh) ऑरेंज कलर की प्रिंटिड पोलो नेक टी-शर्ट और ब्लैक फेडेड पैंट पहने नजर आ रेह थे. रणवीर का हेयरस्टाइल भी फिल्म में काफी अलग है.
यह भी पढ़ें: 'सौदा खरा-खरा' गाने पर कियारा आडवाणी ने किया स्टेज तोड़ डांस, देखें Video
View this post on InstagramChecked my blood group. It was G+ 💉
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक गुजराती व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स के बैनर में बनी इस फिल्म के लेखक-निर्देशक दिव्यांग ठक्कर हैं. रणवीर सिंह के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी हर फिल्म में एक अलग किरदार निभाया है. चाहे बात हो फिल्म 'गली बॉय' के मुराद की या पद्मावत के खिलजी की रणवीर ने हर किरदार में जान सी डाल दी थी. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर के पास इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान की 'फिल्म 83' में दीपिका के साथ नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau