Advertisment

रणदीप हुड्डा फायर ब्रिगेड के ब्रांड एंबेसडर बनें

रणदीप ने इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। हाइवे, सरबजीत लफ्जों की कहानी, किक कुछ ऐसी प्रमुख फिल्में हैं, जिसमें दर्शकों ने इनके काम को काफी सराहा है

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रणदीप हुड्डा फायर ब्रिगेड के ब्रांड एंबेसडर बनें

रणदीप हुड्डा

Advertisment

साल 2016 में 'सरबजीत' फिल्म में अपने अभिनय ​का लोहा मनवाने वाले रणदीप हुड्डा के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 2017 भी उनके ही नाम रहेगा।

केंद्र सरकार की संस्था 'द स्टैंडिंग फायर एडवाइजरी काउंसिल' (एसएफएसी) ने अभिनेता रणदीप हुड्डा को भारत में फायर सर्विस का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

खबरों की मानें तो मुंबई दमकल सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पी एस रहंगदले ने कहा, 'प्रत्येक सेवा का एक ब्रांड एंबेसडर होता है, इसी तरह हमने भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें, सरबजीत ऑस्कर जीतेगी, मुझे है पूरी उम्मीद: रणदीप

एसएफएसी और केंद्र सरकार ने अभिनेता से देश में अग्निशमन सेवाओं का चेहरा बनने के लिए संपर्क किया जो पहले ही मुंबई दमकल सेवा से जुड़े हैं।' ब्रॉड का चेहरा बनने के बाद अभिनेता ने कहा, 'अग्निशमनकर्मी न केवल आग से लड़ रहे हैं, बल्कि राहत और बचाव अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, जिससे हम सब अनजान हैं।'

आपको बता दें कि रणदीप ने इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। हाइवे, सरबजीत लफ्जों की कहानी, किक कुछ ऐसी प्रमुख फिल्में हैं, जिसमें दर्शकों ने इनके काम को काफी सराहा है

रणदीप हुड्डा की फिल्म सरबजीत, जो कि एक बायोपिक फिल्म है उसको काफी सराहा है। फिल्म सभी बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए आस्कर की दौड़ में शामिल हुई है।

Source : News Nation Bureau

Fire randeep-hooda brand ambassador
Advertisment
Advertisment
Advertisment