राजपाल यादव से जर्नलिस्ट ने जैसे ही पूछा सवाल, एक्टर से तपाक से छीन लिया कैमरा, देखें वीडियो

राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में राजपाल यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक जर्नलिस्ट का कैमरा छीन लिया जिसके बाद वो विवादों में घिर गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में राजपाल यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक जर्नलिस्ट का कैमरा छीन लिया जिसके बाद वो विवादों में घिर गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
h

rajpal yadav

Viral Video: अपनी कॉमेडी से तहलका मचाने वाले मशहूर अभिनेता राजपाल यादव दर्शकों को हंसाने के लिए जानें जाते हैं. इन दिनों वह कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में राजपाल यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक पत्रकार का कैमरा छीन लिया जिसके बाद वो विवादों में घिर गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Advertisment

जर्नलिस्ट के सवाल पर नाराज हुए राजपाल यादव

मेघ अपडेट्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें लिखा है, अभिनेता राजपाल यादव ने पत्रकार से सवाल पूछने पर उनका कैमरा छीनने की कोशिश की गई है.' वीडियो में में ऐसा लग रहा था जैसे वह मानसिक रूप से परेशान हैं. वीडियों में आप देख सकते हैं, जर्नलिस्ट के सवाल करने से पहले से नाराज दिखते हैं.

अभिनेता राजपाल यादव ने कहा, हमें 'डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी.' इसके बाद जर्नलिस्ट ने एक सवाल पूछा जो दिवाली से जुड़ा था जिसके बाद ही राजपाल यादव ने जर्नलिस्ट का कैमरा छीना था. आपको बता दें, राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो में दिवाली पर पटाखे ना फोड़ने की अपील की थी जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी.

यूजर ने कमेंट में लिखा

सोशल पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'पिछले साल येशू येशू पंजाबी जोकर के साथ इनका मैंटल बैलेंस चला गया. इन्हें फैक्ट्री को रिसेट करने की आवश्यकता है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, उस फुटेज में माफी मांग रहे हैं क्योंकि उनकी बहुत सारी फिल्में लाइन में हैं और उन्होंने इस जीसस राजपाल के तहत कुछ भी नहीं कहा था.' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा मालूम होता है कि इन्होंने पी रखी है और काफी दिनों से सोए नहीं हैं.'

राजपाल यादव ने मांगी माफी

वहीं, राजपाल यादव ने लिखा, 'मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा दिवाली पर खुशियां कम करने का नहीं था. हमारे लिए यह ख़ुशी और उल्लास का त्यौहार है और इसे खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्यौहार है. 'आप सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

rajpal yadav best comedy scenes rajpal yadav comedy scenes Rajpal Yadav Rajpal Yadavav
Advertisment