logo-image

VIDEO: PM नरेंद्र मोदी के इस कैम्पेन का चेहरा बने अभिनेता राजकुमार राव

इस कैम्पेन के एक वीडियो में रागिनी खन्ना और आनंद देसाई सहित टेलीविजन के कई कलाकारों द्वारा इन बच्चों को गिफ्ट देते हुए दिखाया गया है

Updated on: 27 Oct 2019, 09:22 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के 'भारत की लक्ष्मी' कैम्पेन में शामिल होने के बाद अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'इंडिया वाली दीवाली' कैम्पेन का चेहरा बन गए हैं. इस अभियान का मकसद बुनियादी सुविधाओं से वंचित बच्चों के साथ त्यौहार को मनाना है.

राजकुमार ने इस बारे में कहा, 'इस अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मानजनक है, जिसकी शुरुआत हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की है. मुझे लगता है कि हर एक के लिए दीवाली खुशियों का त्यौहार होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सभी इस पहल को अपनाएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे.'

यह भी पढ़ें: जैकी भगनानी की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, देखें एक से बढ़कर एक तस्वीरें

इस कैम्पेन के एक वीडियो में रागिनी खन्ना और आनंद देसाई सहित टेलीविजन के कई कलाकारों द्वारा इन बच्चों को गिफ्ट देते हुए दिखाया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस नेक काम के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि खुशियों के इस त्यौहार में इन बच्चों को लोग कपड़े, मिठाइयां और गिफ्ट्स दें.

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने नियॉन लुक में ढाया कहर, शेयर की ये बोल्ड तस्वीरें

View this post on Instagram

Made in China meets Housefull this diwali.. Have a Barfilicious diwali! ❤❤ @kritisanon

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

वीडियो के निर्देशक अंकित कुमार ने कहा, 'विचारों की सादगी यहां कमाल की है और इसी को वीडियो में भी दिखाया जाना था. इसे साधारण, खुला और आंखों के लिए सहज बनाना था. राजकुमार ने कई सेलीब्रिटीज को इसमें शामिल किया. वह इस कला में निपुण हैं और यह झलकता है कि वह वाकई में इस नेक पहल में यकीन रखते हैं और इसे सपोर्ट करते हैं.'

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के साथ ये काम करना चाहते हैं विराट कोहली

View this post on Instagram

When #Stree meets Raghu bhai. @shraddhakapoor #MadeInChina #IndiaKaJugaad 25th October

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

बता दें कि  राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'मेड इन चाइना (Made In China)'25 अक्टूबर को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख जैसे स्टार्स से सजी फिल्म हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आंख से है.

(इनपुट- आईएएनएस से)