अपनी एक्टिंग से हिंदी फिल्मों में अपना मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही अनुराग बासु बासु की अगली फिल्म 'इमली' में नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि उन्होंने गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक-2018 के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान की थी। फिल्म में राजकुमार राव के साथ बॅालीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत होंगी।
अभिनेता ने कहा, 'हां, मैं अनुराग सर की फिल्म 'इमली' में काम कर रहा हूं, जिसमें कंगना रनौत भी है।'
बता दें कि फिल्म 'इमली' राजकुमार और कंगना की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वो 'क्वीन' और 'मेंटल है क्या' में काम कर चुके हैं।
राजकुमार राव जल्द ही अमर कौशिक की निर्देशित फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर के साथ अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगे। यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं वो हाल ही में 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करते दिखे थे।
राजकुमार आगामी फिल्म 'लव सोनिया' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म मानव तस्करी पर आधारित है।