Advertisment

MS धोनी की बेटी को धमकी देने वाला किशोर हुआ गिरफ्तार तो इस एक्टर ने कही ये बात

पिछले हफ्ते आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए  से एक मैच हारने के बाद किशोर ने यह धमकी दी थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sakshi dhoni

महेंद्र सिंह धोनी( Photo Credit : फोटो- @sakshisingh_r Instagram)

Advertisment

अभिनेता आर.माधवन  (R Madhavan) ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करने की धमकी देने वाले गुजरात के 16 वर्षीय लड़के को जेल में डालने के लिए पुलिस की तारीफ की है. पिछले हफ्ते आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच हुए  से एक मैच हारने के बाद किशोर ने यह धमकी दी थी. 

यह भी पढ़ें: बायकॉट 'मिर्जापुर 2' के पीछे है ये वजह, 'मुन्ना भैया' बोले- बाहर मत बोलना...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy 5th my lil one ! ❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

यह भी पढ़ें: दो चैनलों के खिलाफ अजय,अक्षय समेत ये प्रोडक्शन हाउस पहुंचे कोर्ट

माधवन ने ट्वीट कर कहा, 'एमएस धोनी की बेटी के खिलाफ धमकी देने वाले किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है. समय आ गया है कि ऐसे बिना चेहरों वाले राक्षसों को कानून और भगवान का डर दिखाया जाए. उन्हें लगता है कि वे इंटरनेट पर जो चाहें कह सकते हैं. फिर चाहे वह किशोर ही क्यों न हों.'

काम को लेकर बात करें तो आर.माधवन  (R Madhavan) को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'निशब्दम' में देखा गया था. इसमें अनुष्का शेट्टी और हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसेन थे. अब वह 2015 में आई प्रसिद्ध मलयालम फिल्म 'चार्ली' की अधिकारिक रीमेक 'मारा' में दिखाई देंगे. यह फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे 'सेवंथ सेंस' नाम का वेब शो भी कर रहे हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

MS Dhoni ziva
Advertisment
Advertisment
Advertisment