अभिनेता पंकज कपूर ने बेटे शाहिद कपूर के लिए कही ये बात

पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने अदाकारा और नृत्यांगना नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) से शादी की लेकिन उनकी यह शादी महज कुछ ही समय तक चल पाई

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अभिनेता पंकज कपूर ने बेटे शाहिद कपूर के लिए कही ये बात

पंकज कपूर बेटे शाहिद कपूर के साथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

फिल्म व रंगमंच के मशहूर कलाकार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) का कहना है कि उनके बेटे व अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने किरदारों के चयन के मामले में परिपक्व हो गए हैं और उनकी अभिनय क्षमता बार-बार साबित हुई है. पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'एक कलाकार के रूप में उनकी क्षमता बार-बार साबित हुई है.

Advertisment

लगभग डेढ़ दशक पहले जब लोगों ने मुझे उनके बारे में पूछा था तो मैंने कहा था, 'जब तक उन्हें नाटकीय भूमिकाएं नहीं मिलने लगती तब तक इंतजार करे और फिर उनकी वास्तविक क्षमता देखने को मिलेगी.' बीते 4-5 सालों में उनकी हालिया फिल्मों के साथ लोगों ने महसूस किया है कि वह किस तरह के अभिनेता हैं.'

यह भी पढ़ें: YouTube पर छाया है भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये हॉट डांस VIDEO

अपने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में पूछे जाने पर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने कहा कि सीखने व आत्मसात करने के मामले में वे सबसे अधिक रचनात्मक दिन थे. आज वर्ल्ड ऑफ सिनेमा के बारे में उनके क्या विचार हैं?

इस पर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने कहा, 'मुझे लगता है कि सिनेमा कहीं ज्यादा खुले विचारों वाले बनने लगे हैं. तीस साल पहले हमें मिलने वाली अवसरों की तुलना में अब कहीं ज्यादा है. अलग तरह की फिल्में बन रही हैं, लोग अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट के साथ आ रहे हैं, वे कुछ इस तरह की कहानियों के साथ आगे आ रहे हैं जो दर्शकों को भाए और साथ ही जिसमें उनके लिए कहने को कुछ हो, जो वाकई में दिल को छू लेने वाली एक बात है.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में आर्यमान के करियर को लेकर बॉबी देओल ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि सिनेमा की विभिन्न शैलियों का विकास हो रहा है और निभाने के लिए भिन्न किरदार भी आगे आ रहे हैं. बता दें कि पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) का जन्म 29 मई 1961 को पंजाबी परिवार में पंजाब (Punjab) के लुधियाना में हुआ था. अभियनय में रूचि होने के चलते साल 1973 में उन्होंने इंजिनीरिंग की पढ़ाई खत्म की और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) की तरफ अपना रुख कर लिया था. जहां उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं.

यह भी पढ़ें: OMG! कभी खुद की बॉडी को पसंद नहीं करती थी इलियाना डीक्रूज, कहा- मैं महीनों तक पागलों की तरह

पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने अदाकारा और नृत्यांगना नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) से शादी की लेकिन उनकी यह शादी महज कुछ ही समय तक चल पाई. इसके बाद पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने ने अपनी दूसरी शादी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) से की. पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहण से हिंदी सिनेमा में कदम रखा.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Shahid Kapoor Shahid Kapoor New South Remake Pankaj Kapoor movies pankaj kapoor Shahid Kapoor Movie
      
Advertisment