Advertisment

डर से सहमे नजर आए नील नितिन मुकेश, थ्रिलर फिल्म Bypass Road का पहला पोस्टर रिलीज

फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
डर से सहमे नजर आए नील नितिन मुकेश, थ्रिलर फिल्म Bypass Road का पहला पोस्टर रिलीज

फिल्म बाईपास रोड (फोटो- @neilnitinmukesh Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) से नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग और रणजीत कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2019: महात्मा गांधी पर 10 बार बनी हैं फिल्में, जरूर देखें

थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) के पोस्‍टर में नील नितिन मुकेश ह्वील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके सीने पर खंजर की परछाई दिखाई दे रही है, जिसे सामने खड़ा शख्‍स लिए खड़ा है.

यह भी पढ़ें- 150 साल पुराने मकान में पति संग आशका गोराडिया करेंगी योगशाला की शुरुआत

फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) का ट्रेलर 30 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Film Bypass Road Bypass Road Poster Actor Neil Nitin Mukesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment