फिल्म बाईपास रोड (फोटो- @neilnitinmukesh Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) से नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग और रणजीत कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2019: महात्मा गांधी पर 10 बार बनी हैं फिल्में, जरूर देखें
Neil Nitin Mukesh... First look poster of #BypassRoad... Costars Adah Sharma, Shama Sikander, Gul Panag, Rajit Kapur and Sudhanshu Pandey... Directed Naman Nitin Mukesh... Madan Paliwal presentation... 1 Nov 2019 release... Trailer on 30 Sept 2019. #KillerThrillerpic.twitter.com/IpNdEQFH0V
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2019
थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) के पोस्टर में नील नितिन मुकेश ह्वील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके सीने पर खंजर की परछाई दिखाई दे रही है, जिसे सामने खड़ा शख्स लिए खड़ा है.
यह भी पढ़ें- 150 साल पुराने मकान में पति संग आशका गोराडिया करेंगी योगशाला की शुरुआत
फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) का ट्रेलर 30 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो