VIDEO: थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road का ट्रेलर रिलीज

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) 1 नवंबर 2019 को रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
VIDEO: थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road का ट्रेलर रिलीज

फिल्म बाईपास रोड (फोटो- @neilnitinmukesh Instagram)

Bypass Road Trailer: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की आने वाली थ्रिलर फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) से नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma), शमा सिकंदर (Shama Sikander), गुल पनाग (Gul Panag) और रणजीत कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Marjaavaan में इस किरदार में नजर आएंगी तारा सुतारिया, सीखी है खास लैंग्वेज

फिल्म का ट्रेलर काफी थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर में एक रात नील नितिन मुकेश का एक्सीडेंट होता है और उसी रात शमा सिकंदर का मर्डर भी हो जाता है. इस हादसे के बाद कई और हत्याएं भी होती हैं. ट्रेलर में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं वहीं अदा शर्मा, गुल पनाग और शमा सिकंदर भी काफी जबरदस्त किरदार में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- लोकगायिका शारदा सिन्हा ने लगाई गुहार, कहा- कोई मदद करे बाढ़ में फंसी हूं...

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) 1 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म 'बाईपास रोड' (Bypass Road) में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Adah Sharma Bypass Road Bypass Road Trailer neil nitin mukesh
      
Advertisment