टीवी सीरियल 'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश रावल का शव मंगलवार को ट्रेन की पटरियों के पास मिलने से हड़कंप मच गया। खबरों के मुताबिक, उन्होंने सुसाइड किया है, लेकिन घरवालों ने इस बात से साफ इनकार किया है।
घरवालों का कहना है कि वो किसी काम से घर से बाहर गए थे। बोरोवली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला। पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि मुकेश रावल ने रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'ज़िद', 'सट्टा' और 'औज़ार' समेत कई फिल्मों में भी एक्टिंग की है।