उत्तराखंड में फंसे मनोज वाजपेयी और दीपक डोबरियाल( Photo Credit : फोटो- Twitter)
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए लॉकडाउन की वजह से पूरा देश रुक सा गया है. ऐसे में गाड़ियों, बसों, ट्रेन, फ्लाइट्स की आवाजाही भी बंद हो गई है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इस लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद हैं. हाल ही में लॉकडाउन से पहले शूटिंग के लिए उत्तराखंड गए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और उनके साथ तनु वेड्स मनु ( Tanu Weds Manu ) फेम एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी वहीं फंस गए हैं.
लेकिन मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के साथ अच्छी बात ये हैं कि उनके साथ उनका परिवार भी वहीं है. वहीं दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) का परिवार ऐसे समय में मुंबई में है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) एक साथ ही उत्तराखंड के गांव में हैं. खबरों के मुताबिक दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं. बता दें कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी का नाम शबाना है और उनकी एक बेटी भी है
इस दौरान मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अकेले जंगल की सैर की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
इस ट्वीट में मनोज बाजेपयी ने क्वारंटाइन के टाइम में ट्विटर पर अपनी एक फिल्म का लिंक पोस्ट किया है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने लिखा, 'जो लोग मेरी फिल्म 1971 को खोज रहे हैं, यह यूट्यूब पर उपलब्ध है. प्लीज इसे देखिए और फैलाइये.'
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की इस फिल्म का नाम है '1971' है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ रवि किशन, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल और मानव कौल जैसे एक्टर भी मौजूद हैं. फिल्म '1971' को बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी में नेशनल अवॉर्ड भी मिला चुका है.