Advertisment

कानपुर के आदर्शवादी पति बने 'चिंटू त्यागी', कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'Pati' का पहला लुक

मुदस्सर अजीज की यह रोमांटिक कॉमेडी 'पति, पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म की रीमेक है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
कानपुर के आदर्शवादी पति बने 'चिंटू त्यागी', कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'Pati' का पहला लुक

कार्तिक आर्यन( Photo Credit : फोटो- @kartikaaryan Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. कार्तिक (Kartik Aaryan) ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है, 'लीजिए खत्म हो गया इंतजार! आ गए हालात के शिकार...

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हाये...क्या स्माइल है..Miliye #ChintuTyagi se Kanpur ke sabse आदर्शवादी Pati.'

यह भी पढ़ें: गणित के पाठ पढ़ाती नजर आएंगी विद्या बालन, Shakuntala Devi का मोशन पोस्टर रिलीज

हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नवाबों के शहर लखनऊ में अपनी आने वाली फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में कार्तिक (Kartik Aaryan) के किरदार का नाम चिंटू त्यागी है. मुदस्सर अजीज की यह रोमांटिक कॉमेडी 'पति, पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म की रीमेक है. दोनों ही फिल्म का शीर्षक एक है. फिल्म में कार्तिक (Kartik Aaryan) के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर चैट शो को होस्ट करेंगी नेहा धूपिया

View this post on Instagram

Tomorrow 11 am 🤫 👫💃🏻

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

यह भी पढ़ें: अपने इस फिल्म को लेकर कैटरीना ने कहा- भूमिका निभाने में लगे दो महीने, बहुत कुछ सीखा

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लव आजकल 2 और दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे. 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज होगी. लव आजकल 2 में कार्तिक, सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. वहीं दोस्ताना में उनके साथ जाहन्वी कपूर लीड रोल में दिखेंगी. अभी हाल ही में भूल भूलैया से कार्तिक का लुक भी रिवील हुआ है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Pati Patni Aur Woh Look bollywood news hindi Kartik Aaryan Kartik Aaryan Movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment