/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/08/77-karan.jpg)
करण सिंह ग्रोवर (इंस्टाग्राम फोटो)
एक्टर करण सिंह ग्रोवर अपनी नई फिल्म 'फिरकी' के लिए नया वर्कआउट अपना रहे हैं। वह मूवमेंट वर्कआउट की कोशिश में हैं।
करण ने बताया, 'नई चीज सीखते समय कठिनाई के स्तर पर निर्भर करता है कि आपका दिमाग और संकल्प कितना मजबूत है। ये दोनों कारक मुझे अपना ध्यान बरकरार रखने में मदद करेंगे। इन दिनों में मास्टर ऑफ मूवमेंट के लिए प्रेरित हूं। हम सभी को सांस लेने और अन्तर्निहित करने की आवश्यकता है।'
ये भी पढ़ें: B'day: आशा भोसले ने जादुई आवाज से चुराया सभी का दिल!
A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on Sep 5, 2017 at 2:28pm PDT
लंदन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके अभिनेता अच्छा दिखने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। करण के करीबी सूत्र के मुताबिक, योग और मार्शल आर्ट का संयोजन है।
A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on Aug 30, 2017 at 10:45am PDT
अंकुश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ, केके मेनन, नील नीतिन मुकेश और संदीपा धर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
बता दें क बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने शादी की पहली सालगिरह गोवा में मनाई थी। दोनों पहली बार फिल्म 'एलोन' में साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: कंगना-ऋतिक विवाद पर बोलीं फराह खान, 'वुमेन कार्ड खेलना बंद करें'
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us