अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने खुद के प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात मान ली है. श्रुति (Shruti Haasan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बॉडी-शेमिंग की आलोचना करते हुए इसका खुलासा किया. प्लास्टिक सर्जरी की बात मानते हुए उन्होंने कहा कि वह न इसकी वकालत करती हैं, न ही इसके खिलाफ हैं. कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने बहादुरी दिखाते हुए एक लंबे पोस्ट में लिखा, 'मैं अन्य लोगों की राय से प्रेरित नहीं होती हूं, लेकिन लगातार ऐसे कमेंट कि वह काफी मोटी हो गई है, काफी पतली हो गई है, यह परहेज करने वाली बाते हैं. यह दोनों तस्वीरें तीन दिनों के अंतराल पर ली गई हैं.
मैं जानती हूं कि यहां कई ऐसी महिलाएं होंगी जो इस बात से ताल्लुक रखती होंगी, जो मैं यहां कहना चाह रही हूं. काफी वक्त से मैं अपने मानसिक और शारीरिक तौर पर अपने हार्मोस की दया पर जी रही हूं और सालों से उसके साथ एक घनिष्ठ रिश्ता बनाना चाहती हूं, लेकिन यह आसान नहीं है. कोई भी इतना लोकप्रिय और इस पद पर नहीं है कि वह किसी को जज कर ले. कभी नहीं. मैं खुश हूं कि ये मेरी जिंदगी है और मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इसे स्वीकारने में मुझे कोई शर्म नहीं है. न ही मैं इसे बढ़ावा दे रही हूं, न ही इसके खिलाफ हूं.'
श्रुति हासन (Shruti Haasan) का जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ था. दक्षिण भारतीय फिल्मों और बॉलीवुड में अभिनय करने वालीं श्रुति को डांस करना भी काफी पसंद है उन्हें कई डांस फॉर्म आती हैं. श्रुति हासन (Shruti Haasan) के माता-पिता सारिका और कमल हासन नामी फिल्मी सितारे हैं.