/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/13/sidharthandasim-43.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के लिए केआरके ने किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- Twitter)
कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. इसकी वजह से देशभर के छोटे-बड़े सभी उद्योग बंद पड़े हैं और न ही फिल्मों की शूटिंग हो रही है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के भविष्य की चिंता सताने लगी है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने दोनों के लिए एक ट्वीट किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कमाल आर खान उर्फ केआरके (Kamaal R Khan) का कहना है कि कोरोना ने दोनों के कीमती समय पर पानी फेर दिया है.
यह भी पढ़ें: क्या अब सीता हरण के लिए 'रावण' ने मांगी माफी, देखें यह Viral Video
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस ने आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के कीमती समय पर पानी फेर दिया. वह बिग बॉस 14 के शुरू होने तक कुछ गानों में काम कर के पैसे कमा सकते थे. क्योंकि एक बार बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो गया तो कोई भी बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट को याद नहीं रखेगा. उनका भी बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट की तरह बॉलीवुड में कोई भी भविष्य नहीं है.'
Corona has damaged #Asim#SidharthShukla big time. They cud have done some songs to earn some money till #BiggBoss14 starts. Because once new season will start then nobody will remember #BiggBoss13 contestants. They both don’t have any future in Bollywd like other #BB contestants
— KRK (@kamaalrkhan) April 13, 2020
इतना ही नहीं कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'असल में बात ये हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला किसी भी फिल्म में रोल अदा करने के लिए काफी उम्रदराज हैं, जबकि आसिम रियाज को बाकी मॉडल्स की तरह एक्टिंग का A भी नहीं आता है. बॉलीवुड के पास आसिम रियाज से भी कहीं ज्यादा हैंडसम स्मार्ट मॉडल हैं, जो उनकी तरह ही एक्टिंग बिल्कुल भी नहीं जानते हैं. इसलिए बॉलीवुड इन जैसे मॉडल को बिल्कुल भी एंटरटेन नहीं करेगा.'
यह भी पढ़ें: 'सिडनाज' ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, Twitter Trending बना #DilSeSidNaaz
Actually #SidharthShukla is too old to get any role in the films while #Asim doesn’t know A of acting like all other models. Bollywood is having too many models who are more handsome than Asim but don’t know acting like him only. So Bollywood don’t entertain these all the models.
— KRK (@kamaalrkhan) April 13, 2020
बता दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट वायरल होते रहते हैं. वहीं बिग बॉस की बात करें तो इस बार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के सर पर इसका ताज सजा है, वहीं आसिम रियाज (Asim Riaz) रनरअप रहे. सिद्धार्थ के साथ ट्रॉफी के लिए आखिरी मुकाबले में आसिम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और रश्मि देसाई थीं जिनको पछाड़ते हुए विनर की कुर्सी पर सिद्धार्थ ने अपना कब्जा जमाया.
Source : News Nation Bureau