#MeToo: के.के मेनन ने कहा, उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत

भारत में 'मीटू' मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री द्वारा दो सप्ताह पहले अभिनेता नाना पाटेकर पर 10 साल पुराने आरोपों को दोहराने के बाद हुई, जिसके बाद से फिल्म व टेलीविजन उद्योग के विकास बहल, गायक कैलाश खेर और अभिनेता रजत कपूर व आलोक नाथ पर भी अलग-अलग यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं

author-image
arti arti
एडिट
New Update
#MeToo: के.के मेनन ने कहा, उत्पीड़न के आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत

अभिनेता के.के मेनन

#Me Too: अभिनेता के.के मेनन का कहना है कि यौन उत्पीड़न के मामलों से गंभीरता से निपटना चाहिए. वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली' की तैयारी कर रहे अभिनेता ने मंगलवार को एक विशेष शो के दौरान यह बात कही. भारत में 'मीटू' मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री द्वारा दो सप्ताह पहले अभिनेता नाना पाटेकर पर 10 साल पुराने आरोपों को दोहराने के बाद हुई, जिसके बाद से फिल्म व टेलीविजन उद्योग के विकास बहल, गायक कैलाश खेर और अभिनेता रजत कपूर व आलोक नाथ पर भी अलग-अलग यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं.

Advertisment

इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए मेनन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए. मुझे मामलों की जानकारी नहीं है. मैं न तो न्यायाधीश हूं और न ही न्यायपालिका लेकिन यह कहूंगा कि अगर समाज में किसी प्रकार का उत्पीड़न हो रहा है तो हमें उसे अपने तर्कसंगत अंत तक ले जाना होगा.'

और पढ़ें: #MeToo में सामने आया कैलाश खेर का नाम, सोना महापात्रा ने लगाए यौन शोषण के आरोप

अपने शो 'द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली' के बारे में मेनन ने कहा, 'वेब सीरीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा. मनोरंजन का व्यापक प्रसार हो रहा है और मुझे खुशी है कि मैं इस परिवर्तन का हिस्सा बना हूं. यात्रा अद्भुत रही है और मैं एपिसोड प्रसारित होने को लेकर उत्सुक हूं.'

Source : IANS

Me Too movement Me Too Sona Mohapatra KK Menon actor k k menon tanushree dutta me too india
      
Advertisment