/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/04/95-JOHNABRAHAM.jpg)
एक्टर जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जॉन ने वेलेंटाइन डे का जिक्र करते हुए कहा है कि इस दिन आप उसके साथ बिताना चाहते हैं जिसको आप सबसे ज्यादा चाहते हैं।
उनके पीछे सोफे पर एक डॉग है। जिसकी ओर इशारा करते हुए वो कहते हैं कि ROMEDY NOW जानवरों के लिए बेहतरीन काम करते हैं।
और पढ़े:बेंगलुरू छेड़छाड़ मामले पर जॉन अब्राहम ने जताया गुस्सा, कहा जानवरों को होगा जड़ से हटाना
जॉन जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पीपल फॉर एनिमल' को स्पोर्ट करने को भी कहा। जॉन ने कहा इस वेलेंटाइन डे आप भी इनके साथ वक्त बिताए। जॉन ने कहा कि वह इस वेलेंटाइन डे अपने बेबी यानी डॉगी के साथ समय बिताने वाले हैं। वीडियो के अंत में जॉन डॉगी को किस कर वेलेंटाइन डे की बधाई देते हैं।
#FurrentinesDay is the new Valentine’s Day @RomedyNow@CatCafeStudio@pfaindia@PfafMaharashtrapic.twitter.com/3jX5Nhe64X
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 4, 2017
Source : News Nation Bureau