New Update
जॉन अब्राहम (फोटो- @thejohnabraham Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जॉन अब्राहम (फोटो- @thejohnabraham Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' (Satyameva Jayate) का सीक्वेल अगले साल गांधी जयंती यानि कि 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. जॉन (John Abraham) ने सोशल मीडिया पर इस रिलीज डेट की घोषणा करते हुए फिल्म के पोस्टर को भी शेयर किया.
जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सत्यमेव जयते 2' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हो रही है.'
यह भी पढ़ें- PHOTO: अनुष्का शर्मा ने शेयर की Photo Shoot की रोमांटिक तस्वीरें, आलिया ने कहा- Gorgeeee...
फिल्म में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी हैं, जो निर्माता भूषण कुमार की पत्नी हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन के साथ काम करने के बारे में दिव्या ने कहा, 'मैं जॉन और (निर्देशक) मिलाप जवेरी के प्रति वाकई शुक्रगुजार हूं, उन्होंने अपनी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मुझे कास्ट करने का निश्चय किया. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक काफी बड़ा मौका है. पहले मैंने निर्देशन किया है, लेकिन अभी पिछले कुछ समय से मैं एक्टिंग में वापस आने का सोच रही थी.'
यह भी पढ़ें- Birthday Special: जानें चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर के वो राज जो आप नहीं जानते होंगे
View this post on Instagramहम अल्फ़ाज़ो को ढूँढते रह गए और वो आँखो से ग़ज़ल कह गए .....💜 . . @weddingvows.in #divyakhoslakumar
A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on
यह भी पढ़ें- Birthday Special: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन पर देखें उनके ये 10 मशहूर गाने
उन्होंने आगे कहा, 'मैं जॉन की आभारी हूं, क्योंकि शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ काम करने के दौरान कुछ अभिनेताओं के दिमाग में कई तरह के रोक टोक रहते हैं, लेकिन अपने सह-कलाकारों के प्रति जॉन का दृष्टिकोण काफी खुला है. 'सत्यमेव जयते' और 'बाटला हाउस' जैसी अपनी हालिया फिल्मों में जॉन ने बेहतरीन काम किया है, इसलिए मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार है.' मिलाप जावेरी इस फिल्म को निर्देशित करेंगे.
Source : आईएएनएस