जैकी श्रॉफ की 'शून्यता' ने जीता इंटरनेशनल अवॉर्ड

अभिनेता जैकी श्रॉफ की लघु फिल्म 'शून्यता' को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से नवाजा गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जैकी श्रॉफ की 'शून्यता' ने जीता इंटरनेशनल अवॉर्ड

अभिनेता जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)

अभिनेता जैकी श्रॉफ की लघु फिल्म 'शून्यता' को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से नवाजा गया।

Advertisment

चिंतन सारदा निर्देशित 22 मिनट की इस फिल्म को हजारों प्रविष्टियों में से शीर्ष छह में चुना गया और यह लॉस एंजेलिस के एक थिएटर में एक सप्ताह तक टिकट इवेंट में दिखाई गई। इसके बाद निर्णायकों ने इसे बेस्ट फिल्म के रूप में चुना।

पुरस्कार समारोह 3 मार्च को मैक सेनेट स्टूडियो में आयोजित किया गया। इनाम की राशि में 1,000 डॉलर नकद शामिल थे।

सारदा ने कहा, 'इस फिल्म समारोह का हिस्सा बनना सम्मान की बात थी। जैकी सर और हमारे सभी प्रतिभाशाली कलाकारों ने इस फिल्म को बनाया और मैं उनका बहुत आभारी हूं।'

उन्होंने कहा, 'हम इस पुरस्कार से बहुत खुश हैं कि फिल्म पिछले कुछ महीनों में प्रशंसा प्राप्त करने में कामयाब रही। यह कहीं ना कहीं हमें दिखाता है कि दर्शकों से जुड़ने का हमारा प्रयास काफी हद तक विस्तारित हो गया है।' इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर रात में हुई। यह सारदा और सुनील खेडेकर द्वारा निर्मित है।

और पढ़ें: आदित्य नारायण ने घायलों के इलाज का उठाया खर्चा, हादसे के बाद मांगी माफ़ी

Source : IANS

mumbai award Short Film shunyata Jackie Shroff
      
Advertisment