New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/21/jaaved-jaaferi-99.jpg)
जावेद जाफरी( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जावेद जाफरी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचारों की वजह से सुर्खियों में हैं. जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) के ट्वीट्स पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. जावेद जाफरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उन्हें 'रूलिंग पार्टी' क्यों कहा जाता है? क्या उन्हें 'सर्विंग पार्टी' नहीं कहना चाहिए.'
जावेद ने अपने इस ट्वीट में लोगों से एक तरह का सवाल पूछा है. जावेद जाफरी का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले भी जावेद जाफरी के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस फिल्म की वजह से बदली गई अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट
Why are they called ‘Ruling Party’ ??? Shouldn’t they be called ‘Serving Party’ ???
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 21, 2020
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'फिल्म शोले में गब्बर ने ठाकुर के पूरे परिवार को मार दिया, तब सारा गांव चुप रहा? लेकिन जब गब्बर ने अब्दुल चाचा के लड़के को मार दिया तो सारा गांव मिलकर जय और वीरू को गांव से बाहर निकालने के लिए इकट्ठा हो गया.' इस पोस्ट को शेयर करते हुए जावेद ने लिखा, 'वाकई? हम किस तरफ बढ़ रहे हैं? हम कितना नीचे गिर गए हैं? क्या यही वो भारत है जो हमें चाहिए?'
यह भी पढ़ें: Jhund Teaser: अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज के साथ रिलीज हुआ 'झुंड' का टीजर, देखें Video
REALLLY ??
Where are we heading? How low have we gone ?
Is this the India we want ??? pic.twitter.com/Sxl9Iy0HuH— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 4, 2020
आपको बता दें कि जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करते और उनकी आवाज बुलंद करते नजर आए थे. जावेद जाफरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म 'मेरी जंग' से की थी. फिल्म में जावेद ने निगेटिव रोल अदा किया था. फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, वॉयस ओवर आर्टिस्ट, डांसर और कॉमेडियन जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) ने 'बूगी वूगी' टीवी शो से डांस को घर-घर तक पहुंचाया.
Source : News Nation Bureau