/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/29/irfaankhanlastmessage-41.jpg)
इरफान खान आखिरी मैसेज( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हम आपके लिए इरफान खान (Irffan Khan) का वो आखिरी ऑडियो मैसेज लाए हैं जो उन्होंने कुछ महीनों पहले अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के ट्रेलर रिलीज से पहले फैंस के लिए शेयर किया था
इरफान खान आखिरी मैसेज( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irffan Khan) जिंदगी से जंग हारकर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. इरफान खान (Irffan Khan Death) ने मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. ऐसे में हम आपके लिए इरफान खान (Irffan Khan) का वो आखिरी ऑडियो मैसेज लाए हैं जो उन्होंने कुछ महीनों पहले अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के ट्रेलर रिलीज से पहले फैंस के लिए शेयर किया था.
As #AngreziMedium embarks on its journey towards cinema halls, here's #Irrfan’s heartwarming message... #AngreziMediumTrailer out tomorrow <13 Feb 2020>. pic.twitter.com/DVOFOu2Y4M
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 12, 2020
'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) के ट्रेलर रिलीज से पहले आया इरफान का ये मैसेज सुनकर हर कोई भावुक हो गया था. इस वीडियो में इरफान खान (Irffan Khan) कहते हैं, 'नमस्कार भाइयों और बहनों, मैं इरफान, मैं आपके साथ आज हूं भी और नहीं भी. ये फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत खास है, सच यकीन मानिए मेरी दिली खव्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने बनाया है. लेकिन मेरे शरीर के अंदर अनचाहे मेहमान बैठे हैं, उनसे वार्तालाप चल रहा है, देखते हैं ये किस करवट बैठता है. जैसा भी होगा, आपको इत्तला कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हुआ है', जानें इरफान खान को उनके पिता क्यों चिढ़ाते थे
कहावत है व्हैन लाइफ गिव्स यू लेमन, यू मेक लेमोनेड... बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नीबू थमाती है न तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है... लेकिन आपके पास और च्वाइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नीबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं ये आप पर है. हम सब ने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है ये फिल्म आपको सिखाएगी, हंसाएगी, रुलाएगी और फिर हंसाएगी शायद. इस फिल्म के ट्रेलर को एंजॉय करें सबके साथ दयालु रहें और फिल्म देखें. और हां, मेरे लिए इंतजार करें.'
बता दें कि इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. इस बीमारी का पता चलते ही इरफान काम बीच में ही छोड़कर अपना विदेश में इलाज करा रहे थे. इरफान खान (Irffan Khan) ने अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी. जिसके बाद से उनके फैंस दुआएं करते थे.
Source : News Nation Bureau