Teacher's day के मौके पर ऋतिक रोशन ने फिल्म 'सुपर 30' का पहला पोस्टर किया जारी, दिखा उनका एंग्री लुक

ऋतिक ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया।

ऋतिक ने विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Teacher's day के मौके पर ऋतिक रोशन ने फिल्म 'सुपर 30' का पहला पोस्टर किया जारी, दिखा उनका एंग्री लुक

ऋतिक ने 'सुपर 30' का पोस्टर जारी किया (फोटो-twitter)

अभिनेता ऋतिक रोशन ने बुधवार को शिक्षक दिवस (teacher's day) के मौके पर अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर और साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की है। इस फिल्म में वह बिहार में आईआईटी की कोचिंग कराने वाले और 'सुपर 30'  के संस्थापर गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे।

Advertisment

फिल्म के पोस्टर में ऋतिक दाढ़ी में नजर आ रहे हैं साथ ही वो काफी सीरियस और एंग्री लुक में दिख रहे हैं। इस पोस्टर के साथ टैगलाइन लिखा है, 'अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा...अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा।'

समय बदल रहा है। Welcome to #Super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

'सुपर 30' 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। इसमें अमित साध और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट मूवी को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन संग काम करने वाली अभिनोत्री मृणाल ठाकुर ने कहीं ये बड़ी बात

'सुपर-30' की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है। वह हर साल ऐसे 30 बच्चों को IIT की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े वर्ग के हैं। 'सुपर 30' ऋतिक रोशन की पहली बायोपिक होगी।

यह अकादमिक कार्यक्रम पटना के बिहार में शुरू किया गया था। हर साल आनंद कुमार 30 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का चयन करता है और उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के जगह प्राप्त करने का पहला स्टेप है।

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Students bollywood Hrithik Roshan Instagram Anand Kumar teachers day Movies Super 30 Super 30 Poster Launch
      
Advertisment