स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, 'विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति' तत्काल गठित करने के निर्देश
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाए जाएंगे विश्राम गृह, एमओयू पर हस्ताक्षर
हैप्पी बर्थडे अजीम प्रेमजी : विदेश में पढ़ाई छोड़कर, तेल बेचने वाली कंपनी को बनाया आईटी सेक्टर का चमकता सितारा
एआर रहमान के साथ नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे सुभाष घई, बोले- 'मुझे जादू पर भरोसा'
फर्जी दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन ने लंदन से किया था एमबीए, विदेशों में खोली फर्जी कंपनियां (लीड-1)
"चलाओ लाठी, चलाओ ना", अरे-अरे गुस्से में ये क्या कह दिया प्रशांत किशोर ने, वायरल वीडियो
प्रख्यात नृत्यांगना अमला शंकर : 11 वर्ष की आयु में शुरू हुआ सफर, विश्व मंच पर बिखेरी कला की चमक
'भारत' मोबाइल फोन असेंबलर से ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब की ओर बढ़ रहा
सावन विशेष : नाभि से भुजाओं तक... भगवान शिव के अंगों से जुड़ा है उत्तराखंड के इन ‘पांच’ मंदिरों का रहस्य

रितिक ने दूसरी बार 'काबिल' का पोस्टर किया रिलीज

रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को रितिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस बार इस पोस्टर में रितिक का चेहरा नजर आ रहा है, जबकि इससे पहले वाले पोस्टर में उनका चेहरा अंधेरे में छिपा हुआ था।

रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को रितिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस बार इस पोस्टर में रितिक का चेहरा नजर आ रहा है, जबकि इससे पहले वाले पोस्टर में उनका चेहरा अंधेरे में छिपा हुआ था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रितिक ने दूसरी बार 'काबिल' का पोस्टर किया रिलीज

रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का टीजर पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को रितिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस बार इस पोस्टर में रितिक का चेहरा नजर आ रहा है, जबकि इससे पहले वाले पोस्टर में उनका चेहरा अंधेरे में छिपा हुआ था। फोटो के साथ रितिक ने लिखा है, 'अंधेरा उसके खेल का मैदान था।'

Advertisment

पोस्टर में रितिक है और उनके चारों ओर अंधेरा है। पोस्टर पर लिखा है दिमाग सब देखता है। इससे पहले 21 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था।

'काबिल' में रितिक एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो देख नहीं सकता और अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेता है। इस फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म अगले 26 जनवरी को रिलीज होगी।

actor hrithik roshan Hrithik roshan upcoming movie
      
Advertisment