अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत एक बार फिर खराब हो गई है। दिलीप कुमार को निमोनिया हो गया है। इस बात की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से मिली।
उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया, 'फिलहाल उनकी तबियत ठीक है। वो हल्के निमोनिया से पीड़ित थे। डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी है। अल्लाह का शुक्र है कि सभी रिपोर्ट्स ठीक हैं। साब की तबियत में पहले से सुधार है। आप अपनी दुआओं में उन्हें याद रखिए।
इससे पहले अगस्त में किडनी से जुड़ी तकलीफ होने के कारण दिलीप कुमार को आठ दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था।
इसे भी पढें: 'फिरंगी' एक्ट्रेस इशिता दत्ता महसूस करती हैं कपिल शर्मा शो की कमी
Source : News Nation Bureau