आर्मी क्लब में सैंडविच बेचते थे दिलीप कुमार, जानें और भी खास बातें

11 दिसंबर को दिलीप कुमार 94 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी जिदंगी की बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

11 दिसंबर को दिलीप कुमार 94 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी जिदंगी की बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
आर्मी क्लब में सैंडविच बेचते थे दिलीप कुमार, जानें और भी खास बातें

दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में 'ट्रेजिडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं। वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने पांच दशकों तक अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज किया। उन पर फिल्माया गया गाना 'नैना जब लड़िहें तो भैया मन मा कसक होयबे करी' को भला कौन भूल सकता है! 11 दिसंबर को दिलीप कुमार 94 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी जिदंगी की बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

Advertisment

Source : IANS

dilip-kumar
      
Advertisment