/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/10/dharmendr-78.jpg)
दहशत में हैं बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र( Photo Credit : फोटो- @aapkadharam Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे इस भयानक कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर रखी है
दहशत में हैं बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र( Photo Credit : फोटो- @aapkadharam Instagram)
मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra) अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने फार्महाउस पर ही बिताते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे इस भयानक कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर रखी है. वीडियो में धर्मेंद्र (Dharmendra)सबकी सलामती की दुआ भी कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे अब तक लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बिग बी की विश्व से अपील, जानें ख्यात मंच से क्या कहा
धर्मेंद्र (Dharmendra) वीडियो में कह रहे हैं, 'दोस्तों, कोरोना ने तो दुनियाभर की नाक में दम कर रखा है. मैं तो एक दिन पहले ही लॉकडाउन से यहां आ गया था अपने फार्म हाउस पर. रोज खबरें सुनता रहता हूं बहुत दुख होता है. मैं दुआ करता हूं ये बीमारी जल्द ही खत्म हो जाए. आप सब अपना ख्याल रखना. जैसे-जैसे हिदायत मिल रही हैं आपको उसे अमल करना है और मेरी दुआ है कि कोरोना आपको छूकर भी न जाए. सब ठीक रहें, खुश रहें. लव यू ऑल.' वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'सब ठीक हो जाएगा. पॉजिटिव रहें.'
Tweet karte karte.... josh aa gaya ...aur main nikal gaya....vaccination lene .... it’s definitely not a show off...but to inspire you all..... Friends, please take care 👋 pic.twitter.com/gp4lQAZr1l
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 19, 2021
कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो कोरोना वैक्सीन की डोज लेते नजर आ रहे हैं. वहीं बीते दिनों एक वेबसाइट से बात करते हुए हेमा मालिनी ने बताया था कि वे बीते करीब 1 साल से धर्मेंद्र से नहीं मिली हैं. हेमा मालिनी ने कहा, 'यह उनकी सुरक्षा के लिए अच्छा है. अभी हम साथ में समय बिताने की बजाय उनके स्वास्थ्य के बारे में सोच रहे हैं. हम एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. अगर हमें इस सभ्यता को बचाना है तो हमें मजबूत बनना होगा, भले ही इसका मतलब बड़ा बलिदान करना हो.' बॉलीवुड में 70-80 के दशक की सबसे चार्मिंग जोड़ी में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी थी. दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया इसलिए दोनों ने रियल जिंदगी में भी एक-दूजे के साथ रहने का फैसला करते हुए शादी कर ली थी.
HIGHLIGHTS