logo-image

जगदीप के निधन से सदमे में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, बोले- तुम भी चले गए...

जगदीप (Jagdeep) के निधन पर फैंस और बॉलीवुड के लोग उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभिनेता जगदीप (Jagdeep) के साथ सुपरहिट फिल्म 'शोले' में काम कर चुके एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उनके निधन पर एक ट्वीट किया है

Updated on: 09 Jul 2020, 02:26 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जगदीप (Jagdeep) 81 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. दिग्गज अभिनेता के निधन से हिंदी सिनोमाजगत के लोग शोक में हैं. सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप (Jagdeep) के निधन पर फैंस और बॉलीवुड के लोग उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभिनेता जगदीप (Jagdeep) के साथ सुपरहिट फिल्म 'शोले' में काम कर चुके एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उनके निधन पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अभिनेता जगदीप (Jagdeep) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'तुम भी चले गए... सदमे के बाद सदमा. जन्नत नसीब हो तुम्हें.'

यह भी पढ़ें: जगदीप और बेटे जावेद जाफरी के आपस में थे कैसे रिश्ते, यहां जानिए सारी डिटेल

धर्मेंद्र (Dharmendra) के अलावा कई बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा 'अभिनेता जगदीप सर के निधन की खबर से दिल दुःखी है जिन्होंने 7 दशक तक हमारा मनोरंजन किया. जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट करते हुए लिखा 'जगदीप साब के निधन का दुखद समाचार सुना. हमेशा उन्हें स्क्रीन पर देखने का आनंद लिया. उन्होंने दर्शकों का बहुत मनोरंजन दिया। जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. जगदीप साब की आत्मा के लिए प्रार्थना.'

यह भी पढ़ें: Dil Bechara Song Teaser: सुशांत सिंह राजपूत के गाने का दमदार टीजर हुआ रिलीज, एक्टर की मुस्कान जीत लेगी दिल

बता दें कि सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप (Jagdeep) बहुत ही कम उम्र से फिल्मों में काम करना शरू कर दिया था. अपने लंबे फिल्मी करियर में जगदीप (Jagdeep) ने करीब 400 फिल्मों में काम किया है. 29 मार्च, 1939 को जन्में जगदीप (Jagdeep) ने फिल्म 'अफसाना' से फिल्मी सफर की शुरुआत की. इसी फिल्म से मशहूर फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था. शुरुआती दिनों में जगदीप ने छोटे-बड़े सभी तरह के किरदार निभाए. साल 1953 में बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' में भी जगदीप नजर आए थे लेकिन जगदीप को असली पहचान फिल्म 'शोले' में 'सूरमा भोपाली' का किरदार निभाकर मिली.