सोशल मीडिया पर धनुष ने दी जानकारी, इस गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

धनुष (Dhanush) ने शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं के एक बयान का ट्वीट किया है

धनुष (Dhanush) ने शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं के एक बयान का ट्वीट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
सोशल मीडिया पर धनुष ने दी जानकारी, इस गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

धनुष (फाइल फोटो)

अभिनेता और फिल्म निर्माता धनुष (Dhanush) निर्देशक कार्तिक सुब्बराज की आने वाली तमिल गैंगस्टर-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से ब्रिटेन में होगी. धनुष (Dhanush) ने शुक्रवार को फिल्म निर्माताओं के एक बयान का ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, 'वाईएनओटी स्टूडियो और रिलायंस एंटरटेनमेंट बहुमुखी अभिनेता धनुष और प्रतिभाशाली निर्देशक कार्तिक सुब्बराज के साथ अपनी अगली तमिल फिल्म करने जा रहे हैं.'

Advertisment

फिल्म में महिला लीड का किरदार ऐश्वर्या लक्ष्मी निभाएंगी, फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी. अभिनेता धनुष ने कहा कि वह सुब्बराज के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने दी 'धमकी', कहा- अगर मेरे प्रेमी ने मुझे धोखा दिया तो नहीं देख पाएगा अगले दिन का सूरज

धनुष (Dhanush) ने कहा, 'मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बराज करेंगे और इसे वाईएनओटी स्टूडियो अपने प्रतिभाशाली कास्ट के साथ निर्मित करेगा.'

यह भी पढ़ें- किम शर्मा को याद आया युवराज सिंह के साथ बीता पल, शेयर की ये तस्वीर

View this post on Instagram

#Asuran

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja) on

बता दें कि इसके अलावा धनुष (Dhanush) 'पोल्लाधवन', 'पाण्डेम कोल्लू' और 'वाडा चेन्नई' के बाद 'असुरन' में वेत्रिमारन के साथ चौथी बार काम कर रहे हैं. 'असुरन' तमिल उपन्यास 'वेक्कई' पर आधारित फिल्म है जिसे पूमणि ने लिखा है. इस फिल्म में पिता और पुत्र की भूमिका में धनुष डबल रोल में नजर आएंगे. मंजू वारियर इस फिल्म में मुख्य महिला के किरदार को निभा रहीं हैं और इस फिल्म से वह तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रहीं हैं. इसे कलैपुलि एकस थानु ने प्रोड्यूस किया है.

Source : IANS

Dhanush dhanush songs dhanush movies Dhanush Bollywood Movies Karthik Subbaraj gangster thriller movie
Advertisment