Housefull 4 से रिलीज हुआ बॉबी देओल का लुक, बनेंगे धरमपुत्र से मैक्स

फरहाद समीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) के पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Housefull 4 से रिलीज हुआ बॉबी देओल का लुक, बनेंगे धरमपुत्र से मैक्स

बॉबी देओल (फोटो- @iambobbydeo Instagram)

बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का आज हर घंटे पर एक पोस्टर रिलीज किया जा रहा है. सुबह 11 बजे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का पहला पोस्टर रिलीज किया था. इसके बाद अब फिल्म के दूसरे पोस्टर में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) नजर आए थे.

Advertisment

अब फिल्म का तीसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में बॉबी देओल (Bobby Deol) का लुक रिवील किया गया है. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मिलिए बहादुरी और साहस की मिसाल, धरमपुत्र से! और देखिए कैसे धरम बनता है मैक्स.'

यह भी पढ़ें- दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, हाथ जोड़कर यूं किया धन्यवाद

इससे पहले रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक सिक्के के 2 पहलू रॉय और बांगणू महाराज! क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी. जानिए हाउसफुल4 के ट्रेलर में, 27 सितंबर को.'

यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ रॉय कपूर फिर से बने Producers Guild Of India के अध्यक्ष

फरहाद समीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) के पोस्टर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. फिल्म हाउसफुल का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) से टकराएगी. दोनों ही फिल्में इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Housefull 4 Poster Bobby Deol Look Housefull4 Bobby Deol
      
Advertisment