logo-image

लोगों को लॉकडाउन का पालन न करते देख परेशान हैं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने लोगों से इस बात की अपील है की कि वे कोविड-19 की इस महामारी के दौरान अपने घरों में ही रहें

Updated on: 28 Mar 2020, 07:12 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ऐसे पोस्ट और वीडियोज को देखकर हैरान हैं, जिसमें कुछ लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) का पालन न करते हुए दिखाया गया है. आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने लोगों से इस बात की अपील है की कि वे कोविड-19 की इस महामारी के दौरान अपने घरों में ही रहें. आयुष्मान ने कहा, 'लोग देशभर में लगाए गए लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से नहीं कर रहे हैं इसके बारे में पढ़कर और वीडियोज देखकर काफी परेशान हो रहा हूं.

View this post on Instagram

किसी और का ख़ामियाज़ा भर रहा है आदमी आदमी लाचार जग में मर रहा है आदमी भूल देख दूसरों की सीख ले ना कुछ सका आज पर उत्पात कैसा कर रहा है आदमी, जब छिल जानी है ज़िंदगी मौत में तपी इन सड़कों पर रख ज़िंदगी हथेली पर क्यूँ विचर रहा है आदमी रोज़मर्रा की शिकायत से भरा था जिसका कल पूछ लो सुकूँ से दिन कितने घर रहा है आदमी, हाँ ज़रा बंधना सा है ये जबरन घर पर बैठना पर देखो ग़ैर मुल्क़ों में बस ख़बर रहा है आदमी ज़िंदगी महफ़ूज़ कर दूँ कहता है ये टोटका अपनों के लिए अपनों से दूर अगर रहा है आदमी हर विपत्ति में एकजुट हुई है जब इंसानियत एक ज़रा महामारी से क्यूँ डर रहा है आदमी हम चुनेंगे ज़िंदगी जो स्वस्थ हो खुशहाल हो ये बात और है कि कब अमर रहा है आदमी ~नीति

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देश का एक जागरूक नागरिक होने के नाते कोविड-19 से लड़ने के लिए हमें बेहद जिम्मेदार होने और एक-दूसरे की देखभाल करने की आवश्यकता है.'

View this post on Instagram

तुम मुझसे मेरा नाम पूछोगी और मैं जानना चाहूंगा तुमसे तुम्हारे बारे में! तुम साझा करोगी मुझसे अपने अतीत की कोई पीड़ा और मैं बखान करूंगा तुमसे अपना रुतबा! हम उलझे रहेंगे एक दूसरे को परिभाषित करने में! और प्रेम गुजर जाएगा हम दोनों के करीब से मुस्कुराते हुए! ~ नरेश गुर्जर ___________________________________ सुंदर लड़कियों को अधिक प्रेम मिलता है पति से माँ बता रही थी माँ स्त्री की विशेषता नही पुरुष की कमजोरी बता रही थी ~ वीरेंदर भाटिया

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने यह भी कहा कि यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का वक्त नहीं है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'इस तरह के कारनामों से कई जिंदगियां खतरे में पड़ सकती है. मेरा सभी देशवासियों से अनुरोध है कि जब तक लॉकडाउन है, वे अपने घरों में रहें और अपने प्रियजनों का ख्याल रखें.

हमें इस वक्त हड़बड़ाहट नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह हमारी अपनी जिंदगी और कई अनगिनत लोगों की जिंदगी को जोखिम में डाल सकती है. मैं सभी से एकजुट रहने और भारत व भारतवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की अपील करता हूं.' अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में आयुष्मान 'गुलाबो सिताबो' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे.