अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि नेशनल अवार्ड उनकी स्क्रिप्ट की पसंद के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और वह केवल उन्हीं फिल्मों को चुनते हैं जिन्हें वह खुद सिनेमाघरों में देखना पसंद करेंगे. आयुष्मान की फिल्मों 'विक्की डोनर', 'दम लगा के हईशा' और 'बधाई हो' को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था, जबकि अभिनेता ने 'अंधाधुन' में अपने अभिनय के लिए इसे प्राप्त किया. आयुष्मान कहते हैं कि वह अच्छी कहानियों के लिए तलाश करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या सलमान खान साल 2020 की ईद पर रिलीज करेंगे 'दबंग 3'?
आयुष्मान ने कहा, 'कहानियां वही बेहतर होती हैं, जो हमें प्रेरित करती हैं, हमारा मनोरंजन करती हैं. मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं, जिनसे लोग जुड़ाव महसूस कर सकें, प्रेरणादायक हो और हमें विचारशील बनाती हों. मैंने सक्रिय रूप से ऐसे स्क्रीप्ट पर काम किया है.'
यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने ऐसे दी बधाई
'शुभ मंगल सावधान' के अभिनेता खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं कि उनकी चार फिल्मों को नेशनल अवार्ड मिला है. इस पर अभिनेता ने कहा, 'मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए भी नेशनल अवार्ड मिला है. नेशनल अवार्डस मेरी स्क्रिप्ट की समझ के लिए एक बहुत बड़ा प्रमाणीकरण है क्योंकि मैं केवल उन फिल्मों का चयन करता हूं जिन्हें मैं सिनेमाघरों में देखना पसंद करूंगा.'
यह भी पढ़ें- सारा अली खान ने शेयर की Throwback Photo तो कार्तिक आर्यन ने किया मजेदार कमेंट
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आयुष्मान की आनेवाली फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल' में वे एक लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता वाले चरित्र में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ वह 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे, और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो