Bala Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' के ट्रेलर में दिखा कॉमेडी का तड़का, देखें VIDEO

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala) पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Bala Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' के ट्रेलर में दिखा कॉमेडी का तड़का, देखें VIDEO

फिल्म बाला( Photo Credit : फोटो- यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

Bala Trailer: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala) का कॉमेडी से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'बाला' (Bala) में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और यामी गौतम नजर आएंगी. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala) का ट्रेलर बहुत मजेदार है और इस फिल्म में आपको कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: काजोल करेंगी डिजिटल डेब्यू, Netflix की इस फिल्म में आएंगी नजर

ट्रेलर की शुरुआत में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) टीचर बने आयुष्‍मान की टोपी उछाल देती हैं और पूरी क्‍लास के सामने उनकी खिल्‍ली उड़ जाती है. यहां देखिए ट्रेलर...

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अंधाधुन, आर्टिकल 15, बधाई हो, बरेली की बर्फी , ड्रीम गर्ल जैसी तमाम फिल्मों के बाद अब फिल्म 'बाला' (Bala) के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं. 'बाला' में वे पुरुषों की जवानी में ही बाल झड़ने की समस्या से जुझते नजर आएंगे. फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म 'बाला' (Bala) अब 7 नवंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने शेयर किया फिल्म 'बाला' का पोस्टर

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इनदिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala) पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) में नजर आएंगे. इसके अलावा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ayushmann Khurrana Bala Release Date Bala Trailer Yami Gautam Bhumi Pedenekar
      
Advertisment