बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी रूपहले परदे पर संजय दत्त के लौटने से बेहद खुश हैं। संजय दत्त ने उमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' की शूटिंग शुरू कर दी है। जेल से आने के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी।
संजय दत्त को शुभकामनाएं देते हुए अरशद ने कहा, 'संजय दत्त बड़े परदे के लिए ही बने हैं। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि उनकी फिल्म बेहतर करेगी। लोग उन्हें चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें हमेशा चाहा है।'
'मुन्ना भाई' श्रृंखला की अगली फिल्म में संजय दत्त मुन्ना भाई के रूप में तथा सर्किट के रूप में अरशद वारसी नजर आएंगे। फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: 'मुन्नाभाई 3' की स्क्रिप्ट तैयार, 'सर्किट' ने कहा- शानदार है कहानी
अरशद की रिलीज होने वाली अगली फिल्म 'इरादा' है, जिसमें दिव्या दत्ता तथा नसीरूद्दीन शाह नजर आएंगे।
उन्होंने कहा, 'नसीर साब और मैं अब अच्छे मित्र बन चुके हैं। वह एक बेहतरीन शख्स और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। इसलिए मैं जब भी उनके साथ काम करता हूं, मुझे बेहद अच्छा अनुभव होता है।'
Source : IANS