अर्जुन रामपाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कैमरामैन से मारपीट के आरोपों को किया ख़ारिज

दिल्ली के नाईट क्लब में कैमरामैन से मारपीट की ख़बरों को एक्टर अर्जुन रामपाल ने नाकार दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अर्जुन रामपाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कैमरामैन से मारपीट के आरोपों को किया ख़ारिज

एक्टर अर्जुन रामपाल

दिल्ली के नाईट क्लब में कैमरामैन से मारपीट की ख़बरों को एक्टर अर्जुन रामपाल ने नाकार दिया है अर्जुन पर फाइव स्टार होटल के नाईट क्लब में कैमरामैन शोभित के साथ मारपीट करने का आरोप है 

Advertisment

कैमरामैन  शोभित ने अर्जुन रामपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की आगे कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि अर्जुन ने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए इस पर ट्वीट किया है।   

अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा कि जैसी ही वे उठे उन्होंने अपने फैन से मारपीट की ख़बरों को देखा। ये खबर कहां से आई उन्हें नहीं पता। उन्होंने मारपीट की घटना को ख़ारिज कर इससे फर्जी बताया। 

शिकायतकर्ता शोभित के मुताबिक अर्जुन रामपाल नाईट क्लब में डीजे प्ले कर रहे थे शोभित ने जब उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तब अर्जुन ने उनका कैमरा छीन उनकर उन्हें दे मारा जिसकी वजह से उन्हें चोट भी आई है

शोभित के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि अर्जुन ने उनपर कैमरा क्यों फेका। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।

और पढ़ें: बेबी डॉल के साथ आईपीएल मैच की मसाला कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे सुनील ग्रोवर

पुलिस के मुताबिक नाईट क्लब के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

एक्टर अर्जुन रामपाल अपकमिंग फिल्म 'डैडी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अर्जुन गैंगस्टर अरुण गवली की भूमिका में नजर आएंगे।

और पढ़ें: विन डीजल 'फास्ट एंड फ्यूरिस 8' के प्रीमियर पर ये क्या बोल गए......

Source : News Nation Bureau

Arun Gawli night club five star shobhit delhi-police Arjun Rampal cameraman
      
Advertisment