फिल्म संदीप और पिंकी फरार का पहला गाना रिलीज( Photo Credit : फोटो- @arjunkapoor Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आने वाली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) के ट्रेलर को अभी कुछ ही दिनों पहले रिलीज किया गया था और अब फिल्म के पहले गाने 'फरार' को रिलीज किया गया है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.
Advertisment
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इस गाने की लिंक को शेयर करते हुए लिखा, 'पिंकी के साथ डांस करें. हैशटैगफरार के नए गीत को अब रिलीज कर दिया गया है!'
इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें संगीत अनु मलिक का है और इसे उन्हीं के द्वारा गाया भी गया है. गीत को दिबाकर बनर्जी और अनु मलिक ने लिखा है. अब तक कुछ लोगों को अनु मलिक का यह नया गाना काफी पसंद आया है और ऐसा अर्जुन के इस पोस्ट पर आई प्रतिक्रियाओं को देखते हुए समझा जा सकता है.
एक यूजर ने लिखा, 'अनु जी ने तो आग लगा दी.' किसी और ने लिखा, 'अनु मलिक सर की आवाज काफी लंबे समय बाद सुन रही हूं. इसके बोल हर कलाकार की कहानी है.'
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) की मजेदार बात यह है कि फिल्म में अर्जुन, पिंकी दहिया का किरदार निभा रहे हैं, जबकि संदीप कौर के किरदार को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) निभा रही हैं. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जो 20 मार्च को रिलीज हो रही है.